Balaji Maharaj: देवीपुरा सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) में 24 घंटे अखंड धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस बार ये इसलिए ख़ास रहा क्योंकि सीकर शेखावाटी के इतिहास में पहली बार सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर में 27 सौ किलो का रोटे का महाभोग (Maha bhog)लगाया गया.
महाभोग के बाद से ही मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का आना जारी है. यह महाभोग करीब 25 हजार भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. बालाजी के महाभोग के समय शहर देश और प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की गई.
महंत ओम प्रकाश शर्मा ने बताया, "देवीपुरा बालाजी मंदिर में रोटे के महा प्रसाद को 18-20 घंटे भट्टी पर तपाया गया. इसके बाद मंदिर परिसर में बालाजी के समक्ष इसका भोग लगा गया.
उन्होंने बताया कि भोग लगाने के बाद इसे मंदिर प्रांगण में लाकर इसका चूरमा बनाया जाएगा और भक्तों में प्रसाद बांटा जाएगा.
यह भी देखें: Sawan 2023: सावन के महीने में इस तरह करें शिवजी का पूजन, जानिए कब से हो रहा है सावन शुरू