Chandigarh Ram Mandir Replica: राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरा देश राम मय नजर आ रहा है. चंडीगढ़ शहर भी भगवान राम के रंग में रंगा नजर आ रहा है. अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चंडीगढ़ में एक खास तैयारी की गई है.
उद्घाटन समारोह में सभी लोग अयोध्या जाकर शामिल नहीं हो सकेंगे इसीलिए अयोध्या में राम मंदिर के तर्ज पर चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में राम मंदिर के हूबहू मॉडल तैयार किया गया है. राम मंदिर का ये रेप्लिका 80x50 फीट का है. श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट की देखरेख में इस भव्य पंडाल को बनाया गया है.
यहां अगले तीन दिन तक राम कथा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट के सदस्य के मुताबिक, इस पंडाल में भगवान राम की चरण पादुका रखी जाएगी. जिसका दर्शन कर चंडीगढ़ के लोग इस खास दिन को यादगार बना सकेंगे
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir: आगरा में सोने-चांदी के बने राम दरबार का दिख रहा है क्रेज, जानिये कितनी है इसकी कीमत