Agra Ram Darbar: 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं. लोग 22 जनवरी के दिन को यादगार बनाने के लिए अपने घरों में राम दरबार को स्थापित करना चाहते है. इसी को लेकर लोगों में सोने या चांदी के राम दरबार को खरीदने का क्रेज देखने को मिल रहा है.
आगरा के चौबे जी फाटक के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने और चांदी से श्रीराम दरबार तैयार किये गए हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत और मनमोहक हैं. छोटे से लेकर बड़े आकार में 100 फीसदी चांदी के सुंदर राम दरबार को तैयार किया गया है. राम दरबार की सुंदरता को बड़ी ही बारीकी से तराशा गया है. अलग-अलग साइज और वैरायटी में तैयार ये राम दरबार की डिमांड इतनी अधिक है कि ये हाथों-हाथ बिक रहे हैं.
सोने-चांदी के बने हुए राम दरबार की कीमत 1500 से लेकर 70000 रुपये तक के बीच में है. राम दरबार को तैयार करने में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही कारीगरों ने पूरे मन और भावना से काम किया है. जिससे बने हुए राम दरबार की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
यह भी देखें: Ram Mandir Diya: वडोदरा से अयोध्या पहुंचा 11 सौ किलो का खास दीया, 501kg घी के साथ 2 महीने तक रहेगा जगमग