Ram Mandir: बेहद कम लोगों को पता है कि जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था तो श्रीराम पर ब्रहम हत्या का पाप लगा था, क्योंकि, रावण बहुत ज्ञानी था. उसे सभी वेदों और शास्त्रों का ज्ञान था, इसके साथ ही वो ब्राह्मण भी था. इसलिए ब्राह्मणों ने उनको ब्रह्म हत्या का प्रायश्चित करने को कहा.
इस पाप को मिटाने के लिए उन्हें करीब 12 वर्षों तक गंगा नदी के किनारे तपस्या करनी पड़ी थी. जिस जगह उन्होंने ये तपस्या की थी वो ऋषिकेश में है. जिसे अब राम तपोस्थली के नाम से जाना जाता है. मान्यता ये भी है कि श्रीराम जी के तपस्या करने की वजह से दूसरी जगहों की तुलना में इस खास जगह पर गंगा बेहद शांत बहती है. ऋषिकेश में राम तपोस्थली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं
यह भी देखें: Ayodhya's Ram Mandir: अयोध्या जाने के लिए भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की तरह तैयार हुए लोग