Ashadha Amavasya 2023: हिंदू धर्म में अमावस्या का बेहद ख़ास महत्व है. हिंदी पंचांग के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन अमावस्या होती है. आषाढ़ मास की अमवस्या इस बार शनिवार हो पड़ रही है इसलिए इसे शनि अमावस्या भी कहा जा रहा है.
मान्यता है कि इस दिन पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को तृप्ती मिल जाती है, क्योंकि ये शनि अमावस्या है इसलिए इस दिन शनि देव की पूजा करना भी फलदायी माना जाता है. इस दिन ज़रूरतमंद को दान करने का महत्व है. साथ ही इस दिन गंगा स्नान किया जाता है.
आषाढ़ अमावस्या की तिथि 17 जून को सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर शरू हो रही है और अगले दिन 18 जून को सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर इसके समाप्त होने का समय है. अमावस्या का स्नान 18 जून को किया जा रहा है.
आषाढ़ अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने का शुभ समय सुबह 04 बजकर 03 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक है.