Anant Chaturdashi 2023: हिन्दू धर्म में अनंत चतुर्दशी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. हर साल भाद्रपद की शुक्ल चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन भक्त व्रत रहकर भगवान विष्णु (Vishnu Ji) के अनंत रूप की पूजा और उपासना करते हैं.
अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश का विसर्जन
अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहते हैं. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर यानि गुरुवार को है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश का विसर्जन के साथ 10 दिनों के गणेश उत्सव का समापन भी होता है.
अनंत चतुर्दशी की पूजा का मुहूर्त
इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर यानि गुरुवार को मनाई जा रही है. अनंत चतुर्दशी की पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
अनंत चौदस पर क्यों बांधते हैं 14 गांठों का रक्षासूत्र?
पूजा के बाद लोग 14 गांठों वाला रक्षासूत्र अपनी बाजू में बांधते हैं जो 14 लोकों का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान विष्णु ने 14 लोकों यानी तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी. माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
यह भी देखें: Ganesh Chaturthi 2023: 10 दिन के लिए ही क्यों घर आते हैं गणेश जी, जानिए इसके पीछे की कहानी