Editorji Exclusive: क्या कहते हैं अप्रैल महीने के अंक, किसे मिलेगी कामयाबी, किसकी बढ़ेगी उलझन

Updated : Apr 08, 2022 18:27
|
Editorji News Desk

अगर आप अंक शास्त्र में यकीन रखते हैं (Zodiac) और जानना चाहते हैं कि अप्रैल का महीना आपके लिए कैसा रहेगा तो जाने माने अंक शास्त्री संजय बी. जुमानी ने आपके लिए अंकों के आधार पर भविष्यवाणी (Rashifal) शेयर की है. चलिये जानते हैं-

मूलांक 1-

(अगर आपका जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है)

अप्रैल का महीना नंबर 9 का है. नंबर एक और नौ एक दूसरे से काफी अलग है इसीलिए आपको अच्छे और बुरे दोनों एक्सपीरियंस देखने को मिल सकते हैं.

ये महीना मेष राशि वालों का है. काम में तरक्की देखने को मिलेगी. काम को लेकर आप में एक नई एनर्जी और डेडिकेशन रहेगी.

वहीं दूसरी ओर आपको इस दौरान अपने बिहेवियर में और टेंपर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

 

ये भी देखें : Astro Talk: इन 4 राशियों के लोग होते हैं बेहद मज़ेदार, पार्टी करना, बाहर घूमना होता है बेहद पसंद

 

मूलांक 2-

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ हो)

ये महीना नंबर दो वालों के लिए इवेंट्स से भरा रहेगा. मेष राशि को नंबर नौ दर्शाता है. नंबर 9 और 2 एक दूसरे का मैच नहीं है.

आपको काम में और ग्रोथ में रुकावट देखने को मिलेगी. नए अवसर आपके सामने खो जाएंगे. इस प्रोसेस से बिलकुल न घबराएं. साथ ही आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. 

आपकी लव लाइफ और भी बेहतरीन होगी. अगर आप काफी समय से रिलेशन में है तो शादी का संयोग है. शादी हो गई है लेकिन कुछ इशूज़ हैं तो वो भी सॉल्व होंगे.

आप ग्रहों की इस दशा में बेहद इमोशनल और ओवर एक्सप्रेसिव रहेंगे.

मूलांक 3-

(अगर आपका जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो)

नंबर 3 के लिए मार्च से लेकर 20 मई तक बेहद ख़ास रहने वाला है. नंबर 9 मेष राशि और नंबर 6 वृषभ राशि वालों के फेवर में काफी चीजें लेकर आएगा.

सिर्फ अप्रैल ही नहीं पूरा साल आपके लिए बेहतर है. अपने बिज़ी वर्क लाइफ से आप एक ब्रेक लेंगे और किसी नए एडवेंचर पर जाएंगे.

आपका ज़्यादातर वक्त काम में गुजरता है इसीलिए इस महीने ग्रोथ के भी चांसेज़ सबसे ज़्यादा रहेंगे.

मूलांक 4-

(जिनका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो)

लाइफ़ में सब अच्छा ही हो ज़रूरी नहीं है. कई बार लाइफ़ के सबसे बुरे एक्सपीरियंस लाइफ़ की सबसे बढ़े लेसन होते हैं.

ज़्यादा बातचीत करने की जगह गुड लिस्नर बनें. अपने प्लान दूसरों से न शेयर करें. अच्छी हेल्थ के लिए वर्कआउट ज़रूर करें.

आपका शेड्यूल बहुत बिज़ी रहने वाला है. चिंता न करें इससे आपकी एनर्जी और बढ़ेगी.

मूलांक 5-

(जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ हो)

ये महीना भले ही आपके लिए अच्छा ना हो लेकिन काम में आप हर तरह से प्रोग्रेस दिखाएंगे. अपने काम के एरिया को बढ़ाएं और लाइफ़ में नए टास्क का वेलकम करें.

अपने दिमाग पर कंट्रोल रखें और ओवरथिंक ना करें. पॉज़िटिव लोगों के आस-पास रहें.

हर तरह का रिस्क लेना ज़रूरी नहीं. जो लोग मैन्युफैक्चरिंग में है वो स्लो लेकिन रेगुलर ग्रोथ देखेंगे. अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो आपके इस लाइफ़ इवेंट में और देरी हो सकती है.

मूलांक 6-

(जिनका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ हो)

ये आपके शाइन करने का साल है. कामयाबी और असफलता के बीच में आपको मिलेगा लक. ये महीना आपके लिए गुड लक से भरा है. यही समय है अपने सारे एफर्ट के साथ आगे बढ़ने का.

ख़र्चे बढ़ सकते हैं इसलिए अपने ख़र्चीले स्वभाव पर कंट्रोल करें. लॉन्ग टर्म असैट्स पर ही इन्वेस्ट करें.

पवित्र बंधन में बंधने का ये सबसे सही समय है. आने वाला समय आपकी ज़्यादा इमोशनल इन्वेस्टमेंट डिमांड करता है.

मूलांक 7-

(जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)

ये महीना नंबर नौ का है. नंबर नौ और सात की आपस में नहीं जमती. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

इमोशनल राइड के लिए तैयार हो जाइए, आपका मूड कभी भी पलट सकता है. किसी भी तरह की बहस से ख़ुद को बचाएं. आपका गुस्सा आपके रिलेशन से लेकर आपकी रेप्युटेशन को भी ख़राब कर सकता है.

ग्राउंड पर किया गया आपका काम अप्रैल महीने को और प्रोडक्टिव बनाएगा.

मेंटली और फिज़िकली तौर पर आप और भी एनर्जेटिक महसूस करेंगे. चाहे हॉलिडे हो या ना आप इस महीने ज़रूरत से ज्यादा ट्रैवल करेंगे.


मूलांक 8-

(जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ हो)

अपने रिजिड नेचर की वजह से आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ तालमेल नहीं बना पाएंगे. एक फ्रेश शुरुआत करें और जो भी मतभेद हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करें.

अपनी ग्रोथ के लिए कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज़्म एक्सेप्ट करें. काम से खुद को ओवर बर्डन ना करें.

ये नौ नंबर का रूलिंग महीना है आपके लिए भले ही उतना अच्छा न रहे. लेकिन 2022 यानि 6 का योग आपका पूरा साथ देगा.

 

ये भी देखें: Zodiac Signs: इन चार राशियों से संबंधित लोग होते हैं काफी कूल और पॉज़िटिव


मूलांक 9 -

ये महीना आपका ही है. हर तरफ से जीत आपकी ही है.

आप अपने चाहने वालों के पास होंगे. हो सकता है कभी आप बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर लें. लेकिन किसी बहस में ना पड़ें.

मेडिटेशन और योग से आपको मन की शांति मिलेगी. आप अपनी एनर्जी को सही दिशा देने के लिए वर्क आउट ज़रूर करें.

 

Disclaimer- हालांकि ये गणना जेनेरिक हो सकता है कि उपरोक्त सभी बातें आपके लिए सही न हों; आपके राशि से संबंधी गुण आपकी कुछ प्राइमरी संख्याओं पर भी निर्भर करते हैं

numerological predictionsApril datedaily rashifalrashifal todayApril RashirashifalnumerologyLeoNewspiscesDaily newsTaurusSagittariusariesApril days

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी