राम जन्म भूमि का किस्सा सालों पुराना है. सरकार द्वारा इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट को राम मंदिर बनाने के लिए जगह दी. साथ ही, कोर्ट ने सरकार को मस्जिद बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या शहर के अंदर 5 एकड़ (2.0 हेक्टेयर) जमीन देने का भी आदेश दिया.
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य समारोह से पहले यहां के निवासियों ने एक अलग पहल की है. यहां रहने वाले लोगों ने अपने घरों को होमस्टे के लिए रजिस्टर करवाया है.
बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को होने वाले भव्य समारोह के लिए 6,000 से अधिक निमंत्रण भेजे गए हैं. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए लोगों को हजारों निमंत्रण भेजे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए लगभग 3,000 वीवीआईपी और 4,000 संत को निमंत्रण भेजे गए हैं.
राम मंदिर के भव्य समारोह से पहले आयोध्या में अब तक करीब 500 होमस्टे रजिस्टर हो चुके हैं. अब देखना होगा कि राम मंदिर के भव्य समारोह के लिए कितनी संख्या में भक्त आयोध्या जाते हैं.
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir: लोगों को खूब पसंद आ रहा है राम मंदिर का मिनिएचर