QR Code Mehndi: भारत में त्योहारों पर मेहंदी लगाने की परंपर है. अब रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाएंगी. हर बार एक से बढ़कर एक डिज़ाइन सामने आते हैं. लेकिन इस बार जो डिज़ाइन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है वो तारीफेकाबिल है.
मेहंदी का ये डिज़ाइन आपने शायद ही देखी हो. सोशल मीडिया पर एक मेहंदी के डिज़ाइन का वीडियो वायरल है. ये मेहंदी दिखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है लेकिन इसे ध्यान से देखा जाए तो आपको हाथ पर मेहंदी से QR Code बना हुआ दिखा देगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट की जा सकती है.
रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स और पैसे देते हैं. मेहंदी से QR Code बनाकर भाईयों से ऑनलाइन पैसे लेने का ये बढ़िया और नया तरीका है.
बता दें कि इस वीडियो को X यूज़र Ravisutanjani ने अपने अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "पीक डिजिटल इंडिया मोमेंट''. वैसे इस वीडियो को देख मेहंदी आर्टिस्ट की तारीफ तो बनती है.
यह भी देखें: Hacks to Darken Mehndi: रक्षाबंधन पर मेहंदी के गहरे रंग के लिए ट्राई करें ये 4 हैक्स