Screaming Children Surcharge: बच्चे हर किसी को पसंद होते हैं लेकिन पब्लिक (public) में छोटे बच्चों का शोर मचाना, रोना और नखरे दिखाना माता-पिता के लिए ही नहीं बल्कि बाकी लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाता है. इसी समस्या से जूझ रहे सिंगापुर (Singapore) के एक रेस्टोरेंट (restaurant) एंजीज़ ओएस्टर बार एंड ग्रिल अपने कस्टमर से 10 डॉलर एक्स्ट्रा चार्ज (extra charge) करेगा अगर उनके बच्चे रेस्टोरेंट में चिल्लाते हैं या उनका व्यवहार कंट्रोल के बाहर हो जाता है तो.
इस नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके वायरल होते ही
गूगल पर रेस्टोरेंट के नेगेटिव रिव्यू बढ़ने शुरू हो गए हैं. रेस्टोरेंट का कहना है कि उनके पास कई बच्चों को लेकर कस्टमर्स की शिकायत आती है. साथ ही रेस्टोरेंट के पास बेबी चेयर भी नहीं क्योंकि उनका रेस्टोरेंट किड्स फ्रेंडली नहीं है. अगर किसी कस्टमर को बेबी प्रैम के लिए स्पेस चाहिए तो उन्हें पहले ही बताना होगा. और अगर उनके बच्चे ने शोर मचाया तो उन्हें 10 डॉलर चुकाने होंगे.