Oscars 2024: 96वें अकादमी पुरस्कार यानि ऑस्कर अवॉर्ड के विनर्स का ऐलान किया जा चुका है. इस साल फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा रहा. इस फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और लीड एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इस फिल्म को मिला. इस फिल्म को कुल 7 ऑस्कर मिले हैं.
ये तो आप जानते हैं ऑस्कर जीतने वालों को चमचमाती हुई गोल्ड प्लेटिड मेटल की ट्रोफी मिलती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि विनर्स के साथ-साथ नॉमिनीज़ को भी गिफ्ट्स दिए जाते हैं. वो भी छोटे मोटे नहीं करोड़ों रुपयों के...
हर साल ऑस्कर के सभी विनर्स और नॉमिनीज को गुडी बैग दिये जाते हैं. इस साल के इस बैग की कीमत 1.4 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इस साल, गुडी बैग में 50 से अधिक आइटम हैं. नॉमिनीज को स्विट्जरलैंड के Ski Chalet में लग्जरी वैकेशन के पास दिया जाता है, जिसका कीमत 41 लाख रुपये तक हो सकती है. इस ट्रिप पर नॉमिनीज अपने साथ 9 लोगों को भी ले जा सकते हैं और वहां तीन रात तक रुक सकते हैं. इसके अलावा, दक्षिणी कैलिफोर्निया के Golden Door Spa में सात दिनों का 19 लाख रुपये का पास भी दिया जाता है.
इसके साथ ही, गुडी बैग में 27,000 रुपये तक का एक हैंडमेड हैंडबैग भी शामिल होते हैं. इस साल नॉमिनीज को 1 लाख रुपये का एक पोर्टेबल ग्रिल भी दिया गया है. साथ ही, स्किन को टाइट रखने के लिए 8.2 लाख रुपये का साइसोस्योर का एक माइक्रो नीडलिंग ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा, इसमें सबसे सस्ते गिफ्ट की बात करें तो वह 1200 रुपये का रुबिक क्यूब होता है.
इसके अलावा, गिफ्ट बैग में कई तरह के महंगे ब्रैंड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किन केयर प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुड़े सामान होते हैं.
इस गुडी बैग का पूरा खर्चा ऑस्कर्स के आयोजकों द्वारा नहीं उठाया जाता है, बल्कि यह लॉस एंजिल्स की मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टिव एसेट द्वारा किया जाता है.
यह भी देखें: Oscars 2024 Winners: Oppenheimer ने जीते बेस्ट फिल्म के अलावा बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड