Odisha Train Accident: "छोटे बादल से बारिश होती है, छोटी कहानियां से प्यार होता है." ये कविता (Poem) उस नोटबुक (Notebook) में लिखी है जो ट्रेन की पटरियों पर बिखरी हुई मिली.
ओडिशा में तीन ट्रेनों के एक्सीडेंट से 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज़्यादा घायल हो गए. ट्रेन के एक्सीडेंट के अलावा जो तस्वीरें इंटरनट पर वायरल हो रही हैं वो है एक नोटबुक में बांग्ला (Bangla) में लिखी लव पोयम्स की कुछ तस्वीरें...
एक दूसरी कविता में लिखा है, "मुझे हर समय आपकी ज़रूरत है, आप हर समय मेरे दिमाग में हैं."
नोटबुक के दूसरी तरफ मछली, सूरज और हाथियों के स्केच भी बने हुए हैं.
यह भी देखें: Odisha Train Accident: क्या हादसे को रोक सकता था सुरक्षा 'कवच'? जानिए ये कैसे करता है काम