Navratri 2023: गरबा को लेकर गुजरात (Gujarat) में काफी धूम दिख रही है. नवरात्रि के चौथे दिन बुधवार को गांधीनगर में बड़ी संख्या में लोग जुटे और गरबा (Garba) में हिस्सा लिया. पारंपरिक ड्रेसेज़ में तैयार होकर महिलाएं और पुरुषों ने गरबा के लिए ताल से ताल मिलाया. बड़ी संख्या में लोगों का ये गरबा बेहद मनमोहक लग रहा है.
पूरे गुजरात से एक से बढ़कर एक गरबा की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. मंगलवार को राजकोट में महिलाएं कार और बाइक पर तलवार से ऐसे गरबा खेला कि लोग उन्हें देखते रह गए.
नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने का चलन सदियों पुराना है. नवरात्रि के मौके पर देवी मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. गरबा, डांडिया और नृत्य हर्ष और उल्लास को मनाने के तरीके हैं जिससे लोग त्योहार के दौरान अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हैं.
इसके अलावा पुरानी मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त रात भर जागरण, गरबा और नृत्य करते हैं क्योंकि नृत्य साधना करने का एक तरीका है.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: फुचका थीम वाले पूजा पंडाल में कीजिए मां दुर्गा के दर्शन, जानिये कहां तैयार हुआ अनूठा पंड