National Doctors Day 2023: हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. कोरोना वायरस काल में हम सभी ने अच्छे से जान लिया है कि हमारे जीवन में डॉक्टर्स का कितना महत्त्व होता है.
किन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है?
प्रसिद्ध और जाने माने डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय (Bidhan Chandra Roy) का जन्म 1 जुलाई 1882 में हुआ था और इनका निधन 1 जुलाई, 1962 में हुआ था. इसी वजह से 1 जुलाई के दिन ही डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
यह भी देखें: Birth control pills for men: क्या पुरुष गर्भनिरोधक गोलियां लेने के लिए हैं तैयार? स्टडी में बताया गया सच
कौन थी भारत की पहली महिला डॉक्टर?
देश की पहली महिला डॉक्टर्स पुणे में जन्मी आनंदीबाई जोशी (Anandibai Joshi) और बिहार के भागलपुर में जन्मी कादंबिनी गांगुली (Kadambini Ganguly) थीं. दोनों ने ही 1886 में अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल की थी. हालांकि आनंदीबाई जोशी का 1887 में ही निधन हो गया था.
आनंदीबाई जोशी ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के महिला मेडिकल कॉलेज से अपनी डिग्री ली थी और वहीं कादंबिनी गांगुली ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से एमबीबएस किया था.
कादंबिनी गांगुली 1892 में विदेश गयीं और ब्रिटैन के डबलिन, ग्लासगो और एडिनबर्ग में आगे की ट्रेनिंग ली. इसके बाद उन्होंने इंडिया वापस आकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की. साल1923 में उनका निधन हुआ.
यह भी देखें: Doctor Clothes: ऑपरेशन के दौरान हरे/नीले रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं डॉक्टर? जानिए इसके पीछे की साइंस