Mother's Day 2022: वैसे तो हर दिन मां का दिन होता है. लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मनाया जाने मदर्स डे (Mothers Day) सभी मां की ममता और उनके प्यार को डेडिकेटेड है. मदर्स डे मां को और भी स्पेशल फील (Mothers are special) करवाने और उन्हें प्यार देने का दिन है. तो चलिये इस बार इन मज़ेदार और इंटरेस्टिंग (Make your mother feel special) तरीके से अपनी मां को लाड़-प्यार दें और मदर्स डे सेलिब्रेट करें
ये भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
पैम्पर करें
घर के रोज़ के काम में इतनी बिज़ी हो जाती हैं कि मांओं को खुद के लिए टाइम ही नहीं मिलता. तो क्यों ना इस बार मां को सैलून में ले जाकर मेनीक्योर, पेडीक्योर या स्पा दिलवाएं या शॉपिंग पर ले जाकर उन्हें पैम्पर करें
घूमने ले जाएं
काम से ब्रेक तो मांओं को भी होती है. इसीलिए इस बार उनके पसंद की जगह के लिए होलिडे प्लान करें और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
फेवरेट डिश बनाएं
मदर्स डे के दिन आप अपनी मां के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट या लंच तैयार कर सकते है. इसमें आप उनकी पसंद की डिश कुक कर सकते हैं. यकीन मनाये, किचन के ब्रेक के साथ उनकी फेवरेट डिश का ये तरीका मां को बेहद स्पेशल फील करवाएगा
पुरानी यादें ताज़ा करें
मोबाइल के ज़माने में घर की अल्मारियों में बंद पुराने एल्बम को निकालें और मां के साथ उन फोटोज़ के ज़रिये पुरानी यादों को फिर से ताज़ा करें