Most Expensive Painting: अमृता शेरगिल की पेंटिंग ने हाल ही में हुई नीलामी में इतिहास रच दिया है. उनकी पेंटिंग 7.4 मिलियन डॉलर (₹61.8 करोड़) में बेची गई. आज से पहले किसी भी इंडियन आर्टिस्ट को इतनी कीमत नहीं मिली है.
'द स्टोरी टेलर' नाम की यह पेंटिंग शेरगिल ने 1937 में बनाई थी. ऑक्शन हाउस सैफ्रोनार्ट ने कहा कि महान कलाकार पेंटिंग के ज़रिए घरेलू जीवन के दायरे के बारे में बताना चाहती थीं.
अमृता शेरगिल, भारतीय कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म 30 जनवरी 1913 में हुआ था और 28 साल की कम उम्र में ही दुनिया छोड़ने से पहले उन्होंने भारतीय और पश्चिमी शैली की पेंटिंग करके खुब नाम कमाया.
बता दें कि इससे पहले सैयद हैदर रजा की पेंटिंग को 51.7 करोड़ रुपये में बेचा गया था. इसके अलावा वसुदेव एस गायतोंडे की पेंटिंग को 32 करोड़ में बेचा गया था जो अब तीसरे नंबर पर है.