Monsoon 2023: देश के लगभग सभी हिस्सों में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है. बारिश में मौसम तो सुहावना हो जाता है लेकिन कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है और उनमें से एक है किचड़ में जूते ख़राब हो जाना. आइये जानते हैं किचड़ में सने जूतों को साफ (Shoes Cleaning Hacks) करने और सुखाने के हैक्स.
1- एक कटोरी में थोड़ा-सा पानी लें और उसमें शैंपू या डिशवॉशर की कुछ बूंदे मिक्स कर लें. पुराना टूथ ब्रश लेकर उसमें भिगोएं और जूतों पर रगड़ें. फिर साफ कपड़े से जूते पोंछ लें.
2- जूते थोड़े ज़्यादा गंदे हो गए हैं तो नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर एक थिक पेस्ट बना लें. टूथब्रश भिगोकर स्क्रब करें और 10 मिनट के लिए रहने दें और गीले कपड़े से पोंछे दें.
3- लेदर के फॉर्मल शू को साफ करने के लिए उसपर पेट्रोलियम जेली लगाकर साफ करें और फिर वाइप कर लें. इसके साथ ही आप केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जूते बहुत ज़्यादा किचड़ में गंदे हो गए हैं तो उन्हें अच्छे से पानी और डिटरजेंट से धो लें. और सुखाने के लिए ये हैक्स ट्राई करें.
1- न्यूज़पेपर की कुछ बॉल्स बनाकर उन्हें जूतों में भर दें और जूतों को न्यूज़पेपर से रैप करके पूरी रात के लिए सूखी जगह पर रख दें. सुबह आपको जूते सूखे हुए मिलेंगे.
2- वॉशिंग मशीन में जूते सुखाने के लिए जूतों को तकिए के कवर में डालकर बांध दें और फिर मशीन में डालकर सुखा लें.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बारिश के मौसम में हो जाती है फंगल इन्फेक्शन की समस्या तो अपनाएं ये 6 टिप्स