Monsoon 2023: मानसून का मौसम तो बहुत सुहाना होता है लेकिन इसके साथ आती है नमी के कारण होने वाली सीलन की बदबू. अगर आपके घर से भी सीलन के कारण गंदी बदबू आ रही है तो फॉलो करें ये आसान हैक्स.
- रूम में कपूर के कुछ टुकड़े जलाकर रखें इससे बदबू चली जाती है.
- ध्यान रखें कि आपके कमरे में सूरज की सीधी रौशनी आए और हवा का वेंटिलेशन भी बना रहे इससे बदबू कम से कम आएगी.
- व्हाइट विनेगर बदबू को हटाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. एक बड़े कटोरे में विनेगर डालकर कमरे में रखें इससे बदबू आनी कम हो जाती है.
- एक कपड़े के बैग में समुंद्री नमक या सफ़ेद नमक डालकर कमरे में रख दें. इससे कमरे से आने वाली बदबू दब जाती है.
यह भी देखें: Monsoon Pet Care: मॉनसून में कुछ इस तरह रखें अपने पेट्स का ख़्याल