Michael Jackson Hat Auctioned: डांस के लिए प्रसिद्ध माइकल जैक्सन की पूरी दुनिया दीवानी है और यही वो दिग्गज हैं जिनकी मूनवॉक को आज भी सब कॉपी करते हैं.
माइकल जैक्सन डांस के दौरान मूनवॉक करते वक़्त अपनी हैट को घुमाया करते थे और ये उनका सिग्नेचर स्टेप था. माइकल जैक्सन की वही काली हैट को अब बोली लगाकर 77,640 यूरो 82,170 डॉलर्स 68 लाख रूपए में बेचा गया है.
हैट की बोली पेरिस में बने ऑक्शन हाउस रॉक मेमोराबिलिआ (Rock Memorabilia) में लगायी गयी.
इस ऑक्शन हाउस में लगभग 200 इसी तरह के खास आइटम नीलामी के लिए मौजूद थे जिन में से एक माइकल जैक्सन की हैट थी.
माइकल जैक्सन आज भी डांसर्स के भगवान हैं और कई डांसर्स आज भी इनसे डांस की प्रेरणा लेते हैं. इसलिए इनकी इस खास टोपी को बड़े ही प्यार से किसी ने 68 लाख रूपए में खरीदा है.
माइकल जैक्सन एक प्रसिद्ध अमेरिकी डांसर और सिंगर थे, जिन्होंने विश्वभर में अपनी कला को दिखाया. वे पॉप संगीत के महान कलाकार माने जाते थे और उनके संगीत और नृत्य के सभी दीवाने हैं. माइकल जैक्सन को "पॉप किंग" के रूप में भी जाना जाता था.
उन्होंने कई हिट गाने दिए थे, जैसे कि "Billie Jean," "Thriller," "Beat It," "Black or White," और "Smooth Criminal." उनका एल्बम "Thriller" इतिहास का सबसे बेचा गया एल्बम है और वे विश्व के सबसे अधिक बेचे गए संगीतकार थे.