Chandra Grahan 2022 in India Date and Time : साल 2022 का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण 8 नवंबर को लगने जा रहा है. इस दिन देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा भी है इस लिहाज़ से इस ग्रहण को खास माना जा रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण की वजह से देव दीपावली एक दिन पहले मना ली जाएगी और लोग स्नान और दान का काम एक दिन पहले ही कर लेंगे.
यह भी देखें: Tulsi Vivaah 2022: कब है तुलसी विवाह? देवोत्थान एकादशी पर चार महीनों बाद फिर शुरू होंगे मंगल कार्य
2022 का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर को शाम करीब 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
भारत के कुछ हिस्सों में ये चंद्र ग्रहण दिखाई देगा इसीलिए ग्रहण से पहले और बाद में सूतक काल मान्य रहेगा. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किये जाएंगे. भारत के अलावा, कई एशियाई द्वीपों, दक्षिण/पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी और दक्षिण अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और हिंद महासागर में इस चंद्रग्रहण को देखा जा सकेगा.
8 नवंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण को कई ज्योतिषविद् शुभ नहीं मान रहे हैं. क्योंकि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के 15 दिन के भीतर ही ये दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, एक पक्ष यानि कि 15 दिन के भीतर दो ग्रहण का लगना अशुभ का संकेत होता है.
यह भी देखें: Lord Rama Painting: भगवान राम का नाम लिखकर महिला ने बनाई खूबसूरत राम दरबार की पेंटिंग