Lunar eclipse 2022: 16 मई यानि सोमवार को साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण (First lunar eclipse) लग रहा है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, इसी दिन वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि है और इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा (Buddh Purnima) भी है. साल का पहला चंद्रग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण जैसा होगा, लेकिन ये भारत में दिखाई नहीं देगा. अंतरिक्ष की दुनिया में रूचि रखने वाले इस आकाशीय घटना (celestial incident) को बेहद दुर्लभ बता रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो, 15-16 की शाम के बाद जैसे-जैसे अंधेरा बढ़ेगा ये सुपरमून अपने ग्रहण की ओर आगे जाएगा और जैसे ही पूर्ण चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होगा ये पूरा खूनी लाल रंग (Blood moon) का दिखाई देगा.
यह भी देखें: EXPLAINED: जानिये क्या होता है सुपरमून और क्यों दिखता है चांद लाल?
16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 8 बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा
दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में ये चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.
वैसे तो यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इसका कोई ख़ास प्रभाव भारत पर नही पड़ेगा. मतलब कि ये भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा और इसीलिए चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी धार्मिक कार्यों को किया जा सकेगा.