Kiss Day 2024: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार के इस पूरे हफ्ते में हर दिन अलग-अलग तरीके से होता है प्यार का इजहार. शुरुआत गुलाब से हुई, प्यार चॉकलेट से मीठा हुआ, फिर हाथ पकड़कर बंधन में बंधने का वादा किया, हग डे पर गले लगाया और उसके बाद किसिंग डे...वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किसिंग डे मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि Kiss के साथ अहसास के मायने भी बदल जाते हैं. यानी हर Kiss का एक अलग मतलब होता है. Kiss करने से पहले जान लें कि ये कितनी तरह के होते हैं और उनका क्या मतलब होता है?
माथे पर Kiss: माथे पर एक हल्का Kiss रिश्ते की गहराई और निर्भरता को दिखाता है. यह Kiss सम्मान और विश्वास का अहसास होता है.
गाल पर Kiss : गाल पर Kiss, गहरे प्यार को दिखाता है. यह दोस्ती की निशानी भी हो सकती है.
हाथ चूमना: पश्चिम के कई देशों में हाथ चूमने का मतलब उस शख्स के लिए सम्मान को दिखाना है. साथ ही प्यार के पहले एक्सप्रेशन के तौर पर हाथ चूमने का भी रिवाज है.
फ्रेंच किस: फ्रेंच किस के जरिए होठों से नहीं बल्कि एक-दूसरे की जीभ को छूकर प्यार का इजहार किया जाता है. जब दो इमोश्नल लोग एक-दूसरे के लिए गहरा एट्रेक्शन महसूस करते हैं, तो फ्रेंच Kiss कर सकते हैं.
गर्दन पर Kiss: गर्दन या कंधे पर Kiss रोमांटिक पार्टनर्स के बीच होता है. यह फिजिकल अट्रैक्शन को भी शो करता है. गर्दन पर किस का मतलब है कि वो आपसे बेहद फिजिकली और सेक्शुअली भी अट्रैक्ट है.
नाक पर Kiss: नाक पर Kiss मधुर प्यार का एक्सप्रेशन है.
लिप-टू-लिप किस: यह किस रिश्ते को एक और ऊंचाई और गहराई पर ले जाता है.
ये भी देखें : महज 24 साल की उम्र में इस मिमिक्री आर्टिस्ट ने खरीदा अक्षय कुमार का फ्लैट, कही ये बात