Job Rejection: नौकरी नहीं मिल पाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन ये कारण तो शायद ही आपने कभी सुना हो. बेंगलुरु (Bengluru) की रिक्रुटमेंट प्रोशनल प्रतिक्षा जिचकर (Pratiksha Jichkar) को इसलिए नौकरी (Job) नहीं दी गई क्योंकि वो बहुत गोरी हैं.
हां आपने सही पढ़ा, प्रतिक्षा ने इस वाक्ये को अपने लिंक्डइन अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 3 राउंड इन्टरव्यू होने के बाद उन्हें मेल आया, जिसमें लिखा था कि आपकी प्रोफाइल रेलेवेंट है, स्किल और क्वालिफिकेशन भी जॉब के हिसाब से हैं लेकिन हम इक्वल अपॉर्चुनिटी में विश्वास करते हैं और आपकी स्किन हमारी करंट टीम के हिसाब से थोड़ी फेयर है, इसलिए हम आपको नौकरी नहीं दे सकते.
बता दें कि प्रतिक्षा ने इस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कंपनी का नाम को हाइड कर दिया है इसलिए ही इस पोस्ट पर लोगों ने इसके असली होने पर सवाल भी उठा रहे हैं.
यह भी देखें: World Largest Office: सूरत में बनी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत, जानिए डायमंड बोर्स की भव्यता