Jeans Wash: जींस को जितनी बार आप सोचते हैं उतनी बार धोने की ज़रूरत नहीं होती है. ऐसी एडवाइस (advice) दी जाती है कि जींस महीने में एक बार ही धोनी चाहिए. इससे वो साफ़ सुथरे और नए दिखते रहते हैं.
हाल ही में फैशन आइकॉन टैन फ्रांस (Tan France) ने बताया कि वो अपनी जींस 20 बार पहनने के बाद धोते हैं. इसके अलावा लेवाईस (Levi's) के सीईओ चिप बर्घ (Chip Bergh) ने बताया कि उन्होंने 10 साल से अपनी पसंदीदा जींस नहीं धोयी है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जींस को कम से कम 10 बार पहनने के बाद धोना सही होता है. इससे उसका कपड़ा अच्छा रहता है और क्वालिटी और कलर भी बरक़रार रहता है.
इसके अलावा कॉटन, सिल्क, लिनन और सिंथेटिक्स के कपड़ों को आप 3-4 बार पहनने के बाद धो सकते हैं.
यह भी देखें: Denim Clothes: इस मौसम जीन्स पहनना नहीं है अक्लमंदी, जानिए क्यों नहीं है डेनिम गर्मियों के लिए सही ऑप्शन