सेना से लेकर विज्ञान के क्षेत्र में महिलाएं अपना लोहा मनवा चुकी हैं. महिलाएं भी पुरुषों के समान देश के विकास में भागीदार हैं. महिलाओं को उनके हितों के प्रति जागरूक करने और हर क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हर साल इंटरनेशनल वुमेन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमेन्स डे मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कैसे हुई वुमेन्स डे की शुरुआत? चलिए जानते हैं इस साल क्या है वुमेन्स डे की थीम.
यह बात 1908 की है, जब अमेरिका में मजदूर आंदोलन शुरू हुआ, जिसमें 15 हजार महिलाओं की मांग थी कि उनके वर्किंग आर्स कम किए जाएं और सैलरी बढ़ाई जाए. इसके साथ ही, महिलाओं को वोटिंग करने का भी अधिकार मिलना चाहिए. इसके अगले साल1909 में वुमेन्स डे मनाने की घोषणा हुई.
इस साल वुमेन्स डे की थीम "इंस्पायर इंक्लूजन" है, जो एक ऐसी दुनिया की मांग करती है, जहां हर किसी की रेस्पेक्ट और वैल्यू हो.
वुमेन्स डे को मनाने का कारण महिलाओं को हर क्षेत्र में पुरुषों के समान दर्जा मिले. वेतन से लेकर पद तक, किसी भी मायनों में भेदभाव न किया जाए.
यह भी देखें: Miss World Competition: एडिटरजी से रूबरू हुईं मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी, स्किन और फिटनेस का खोला राज