IND vs NZ Semi-Final Sand Art: आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मैच (Semi Final Match) में भारतीय टीम (Indian Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इसी मैच की शुभकामनाएं पूरा देश भारतीय टीम को दे रहा है.
इसी बीच पद्मश्री सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Padmashree Sand Artist Sudarshan Patnaik) ने ओडिशा के पुरी बीच (Odisha's Puri Beach) पर भारतीय टीम को गुड लक विश करने के लिए सैंड आर्ट तैयार किया है.
सैंड आर्ट में 15 फीट का बैट और स्टेडिम बनाया गया है जिसपर लिखा गया है, ''गुड लक टीम भारत फॉर सेमी फाइनल''.
इससे पहले सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्मदिन पर खूबसूरत सैंड आर्ट (Sand Art) तैयार किया था.
सुदर्शन ने कोहली की 7 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई थी, उन्होंने 35 रेत के बैट भी बनाए हैं और कुछ बॉल भी बनाई थी.
यह भी देखें: