क्या आप भी कुमकुम का इस्तेमाल करते हैं? भगवान को भी कुमकुम लगाया जाता है, लेकिन यह भी मिलावटी होता है. आजकल बाजार में ज्यादातर चीजें केमिकल से बनी मिलती हैं. ऐसे में आप घर पर ही पंकज भदौरिया से नैचुरल कुमकुम बनाना सीख सकते हैं.
बाजार से खुले हुआ कुमकुम न खरीदें. इनमें मिलावट की संभावना ज्यादा होती है. इसके बजाय, पैकेट वाला कुमकुम ही लें. कुमकुम में लाल पत्थर से मिलावट की जा सकती है. साथ ही, इसमें केमिकल वाला रंग डाला जाता है.
किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले लेबल पढ़ना जरूरी है, ताकि आपको यह पता चल जाए कि प्रोडक्ट में कौन-कौन सी चीजें मिलाई गई हैं. इसलिए लेबल पढ़ने के बाद ही कुमकुम खरीदें.
लोकल क्वालिटी का कुमकुम न खरीदें. इसके बजाय, ब्रांडेड कुमकुम लें. लोकल के चक्कर में आपकी स्किन भी खराब हो सकती है. साथ ही, रेट पर भी ध्यान दें.
यह भी देखें: Homemade Dhoop: मंदिर और घर को महकाने के लिए गुलाब के फूलों से बनाएं धूप, जानें आसान तरीका