Gold Burger: यूपी के आगरा के फतेहाबाद में एक फाइव स्टार होटल ने 112 किलो का गोल्ड बर्गर बनाया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
होटल मार्क्यूर ने 112 किलो का गोल्ड बर्गर बनाया है जिसे मोटे अनाज से बनाया गया है. पीएम मोदी के मोटे अनाज के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले संदेश से प्रेरित होकर इस बर्गर को बनाया गया है. जिसका उद्देश्य लोगों के बीच मोटे अनाज को लेकर जागरुक करना है.
इतने बड़े गोल्ड बर्गर को मक्का, बाजरा, गेहूं जैसे मोटे अनाज से तैयार किया गया है. जिसपर सोने की बर्क लगाई गई है. दावा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड बर्गर है.
बर्गर चाचू के नाम से मशहूर पंजाब के शरणदीप सिंह ने इसे होटल स्टाफ के साथ मिलकर तैयार किया है. होटल मार्क्यूर की ओर से तैयार बर्गर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और उसके साथ सेल्फी भी ली.