Adoption Leave : मां बनना किसी भी महिला के जीवन का ख़ास पल होता है फिर चाहे महिला ने बच्चे को खुद जन्म दिया हो या फिर बच्चा गोद लिया हो. इसी पल को और ख़ास बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने बच्चा गोद लेने वाली महिला कर्मचारी को 6 महीने की छुट्टी देने का फैसला किया है. इससे पहले राज्य में 12 हफ्तों की छुट्टी दी जाती थी लेकिन अब सरकार ने बायोलॉजिकल मदर की तरह ही गोद लेने वाली महिलाओं को भी 6 महीने की छुट्टी के प्रावधान को मंजूरी दे दी है.
यह भी देखें: Maternity Leave पर सरकार का बड़ा फैसला, बच्चे की मौत होने पर महिला को मिलेगी 60 दिन की स्पेशल लीव
जो भी माता-पिता वैध तरीके से बच्चा गोद लेते हैं वो बच्चे के घर आने के बाद अडॉप्शन लीव के लिए योग्य होंगे. जिस दिन कपल बच्चे को गोद लेता है उस दिन मां 6 महीने की छुट्टी के लिए आवेदन कर सकती है. जिससे मां और बच्चा दोनों साथ में समय बिता सकें और बच्चे की बेहतर परवरिश हो सके.
हिमाचल प्रदेश से पहले कर्नाटक में बच्चा गोद लेने वाली महिलाओं को 6 महीने की छुट्टी दिए जाने का फैसला लिया जा चुका है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी अडॉप्शन लीव को मंज़ूरी मिल चुकी है. अब देखना होगा कि ये फैसला पूरे देश के लिए कब लिया जाएगा.
यह भी देखें: कोरोना का टीका लगवा चुकीं गर्भवती महिलाएं शिशुओं को दे सकती हैं सुरक्षा: स्टडी