Decoration Ideas for Living Room: छोटे लिविंग रूम को सजाना और उसे बड़ा दिखाना एक कला है. लिविंग रूम ऐसी जगह है जो घर के अंदर एंट्री करते ही दिखता है. लिहाज़ा, इसे सुंदर और अट्रैक्टिव बनाना तो लाज़मी है. करीने से सजा लिविंग रूम ना सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि आपकी पर्सनालिटी के बारे में भी बहुत कुछ कह जाता है.
तो अगर आपका लिविंग रूम छोटा है तो उसे स्पेशियस और बड़ा दिखाने में ये टिप्स बेहद काम आ सकते हैं.
यह भी देखें: Editorji Exclusive: इन बजट फ्रेंडली तरीकों से अपने आशियाने को दें सुंदर मेकओवर
हल्के रंगों का इस्तेमाल करें
लिविंग रूम की दीवार पर डार्क रंगों के इस्तेमाल से बचें इसकी जगह आप व्हाइट, बेज या पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें. ये कलर्स लाइट को रिफ्लेक्ट करेंगे जिससे कमरा लाइटेड दिखेगा और उसे बड़ा बनाएगा.
नैचुरल लाइट्स आने दें
खिड़कियों और पर्दों को खुला रखें, जिससे कमरे में नैचुरल लाइट्स आए. नैचुरल लाइट्स ना केवल आपके कमरे को बड़े जैसा लुक देगी बल्कि इसे फ्रेश और हवादार भी बनाएगी
यह भी देखें: घर को सुन्दर बनाने के साथ हवा को भी साफ़ रखते हैं ये पौधे
कमरे में आइना लगाएं
कोशिश करें कि आप अपने कमरे की डेकोरेशन के लिए अधिक से अधिक मिरर्स लगाएं. आईना अपने रिफ्लेक्शन से बड़े कमरे का इल्यूज़न क्रिएट करने का सबसे बेहतरीन तरीका है. ये लाइट को रिफ्लेक्ट करने के साथ साथ व्यू को भी बढ़ाते हैं.
सीलिंग स्पेस का इस्तेमाल करें
कमरे की छत यानि सीलिंग पर कोई फैंसी लाइट या झूमर लगाकर एलिमेंट ऐड करें. इसके अलावा ये ध्यान रखें कि आपकी सीलिंग डार्क नहीं बल्कि लाइट कलर की है
और भी देखें: India@75: आज से नहीं, आज़ादी के समय से ये ब्रांड्स हैं आपके घरों का हिस्सा