World Food Safety Day 2023: ख़राब खाने से हर साल दुनिया भर में 10 में से 1 व्यक्ति बीमार होता है. ये कहना है WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) का. वहीं ख़राब खाने से होने वाले रिस्क का पता लगाने और रोकने के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया जाता है.
इस साल की थीम 'Food standards save lives' है जिसका उद्देश्य दुनिया भर में फूड स्टैंडर्ड को पहचानना और उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखना है. वहीं इस साल का स्लोगन है 'Food safety is everyone’s business'
यह भी देखें: World Milk Day: भारत में कितने दूध का उत्पादन किया जाता है? जानिए सच
FAO (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइज़ेशन) और WHO इस साल के World Food Safety Day के लिए कुछ चीज़ों को बढ़ावा दे रहे हैं, जैसे