हर साल की तरह इस साल पर्यावरण दिवस पांच जून (World Environment Day) को मनाया जा रहा है. यूनाइटेड नेशंस ने नीले गृह के बचाव के लिए इस साल 'Only one Earth' कैंपेन शुरू किया है.
इस कैंपेन कि जरिए लोगों को ये बताया जा रहा है कि पर्यावरण के बचाव के लिए कोशिशें जारी हैं लेकिन इसमें आपके सहयोग की भी ज़रूरत है. अगर आप सब एक ऐसा भविष्य चाहते हैं जहां इंसान और प्रकृति एक साझेदारी के साथ रहें तो हमें धरती से जुड़ी हर छोटी से बड़ी चीज़ का ध्यान रखना होगा.
इस साल विश्व पर्यावरण दिवस को स्वीडन द्वारा होस्ट किया जा रहा है. Only one Earth का फोकस इस बात पर रखा गया है कि इंसान नेचर के साथ एक बैलेंस बनाए. यूनाइटेड नेशंस ने इस कैंपेन को और भी इंपैक्टफुल बनाने के लिए वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि इस ब्रम्हांड में कितनी सारी गैलेक्सीज़ हैं. हर गैलेक्सी में ढेर सारे गृह पर हमारी पृथ्वी एक है.