World AIDS Vaccine Day 2023: ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) से बचाव करने और वैक्सीन को बनाने के लिए हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया जाता है. पहली बार ये दिवस मई 1998 में मनाया गया था.
यह भी देखें: World AIDS Day 2022: क्यों Gay-Bisexuals को शिकार बना रही एड्स की बीमारी? जानें चौंकाने वाला सच
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस कई वालंटियर्स, कम्युनिटी मेंबर्स, हेल्थ प्रोफेशनल्स और साइंटिस्ट के साथ मिलकर एड्स को ख़त्म करने के लिए वैक्सीन बनाने के उनके प्रयासों के बारे में चर्चा करने का दिन भी है. एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन HIV महामारी को खत्म करने के लिए बहुत ज़रूरी है. इस दिन को बनाने का मकसद लोगों को एड्स से बचे रहने के उपाय और संभावित इलाज के बारे में भी जागरुक करना है.
यह भी देखें: जानिये विश्व एड्स दिवस की थीम और इस दिन को मनाने का उद्देश्य
AIDS आज भी सबसे जानलेवा वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों में से एक है. एड्स का संक्रमण एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में इंजेक्शन, ब्लड, असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित मां से शिशु में प्रेगनेंसी के दौरान या ब्रेस्टफीडिंग से फैलता है.