Expired Medicines: ये तो हम सभी जातने हैं कि दवाईयों को उनकी एक्सपाइरी डेट (Exipiry date) के बाद नहीं खाना चाहिए. वैसे बाजार से तो कोई भी एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को घर लेकर नहीं आता लेकिन कई बार घर में रखी दवाई एक्सपायर हो जाती है. अगर आपके घर में भी ऐसी दवाईयां हैं तो उन्हें तुरंत फेंक दें.
कंपनी से निकलने के बाद दवा आपके घर पहुंचती है फिर दवाई के खुल जाने के बाद उसमें कई बदलाव होते हैं, जिसके वजह से एक्सपार्यड दवाई को कभी नहीं खाना चाहिए.
drugs.com की एक रिपोर्ट की मानें तो टैबलेट या कैप्सूज जैसी दवाई एक्सपायर हो जाने के बाद भी कुछ समय तक असरदार रहती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नहीं खाना चाहिए, क्योंकि दवा कंपनी एक्सपायर डेट बाद दवा के असर करने या सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं लेती.
वहीं सीरप, आई ड्रॉप, इंजेक्शन और फ्रिज में रखी जाने वाली लिक्विड दवाईयों के खुलने के एक महीने के बाद ही एक्सपायर हो जाती है. इसलिए उनका इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए.
अगर आपने गलती से एक्सपार्यड दवाई खा ली है तो आपको सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी हो सकती है. ऐसी गलती होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपने लीवर-किडनी आदि के टेस्ट करवाने चाहिए.
यह भी देखें: Monkey Fever: कर्नाटक में फैला मंकी फीवर, देखें कैसे होता है ये बुखार और क्या हैं इसके लक्षण व बचाव