Dengue Fever: बारिश के बाद हर साल डेंगू (Dengue) का ख़तरा बढ़ जाता है. इस साल भी डेंगू तेज़ी से फैलना शुरू हो गया है इसलिए ज़रूरी है कि हमें डेंगू के लक्षणों और बचावों (Symptoms and Prevention of Dengue) के बारे में पता हो जिससे समय पर इलाज (Treatment) किया जा सके.
WHO के अनुसार, अगर मरीज़ को 2 से 7 दिनों के लिए 104 डीग्री बुखार हो तो उसे डेंगू हो सकता है. बुखार के साथ तेज़ सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होना या शरीर पर रैश हो जाना डेंगू के लक्षण हैं.
ये भी पढ़ें: Dengue: इस समय पर ज़्यादा काटते हैं डेंगू के मच्छर, जानिये बचाव के कुछ तरीके
डेंगू के लक्षण दिखने के बाद 3 से 7 दिनों में मरीज़ को गंभीर डेंगू हो सकता है. पेट में तेज़ दर्द होना, प्लाज़्मा लीक होना, सांस लेने में तकलीफ होना, नाक या मसूड़ों से खून आना, लगातार उल्टी होना, उल्टी में ख़ून आना या ऑर्गन्स में खराबी आना गंभीर डेंगू के लक्षण होते हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर मरीज़ के 24 से 48 घंटे काफी गंभीर होते हैं.
ये भी पढ़ें: Bird Flu के दौरान चिकन खाना सेफ या अनसेफ, जानें WHO का नजरिया
डेंगू होने के कम से कम एक हफ्ते तक मच्छर के काटने से बचें. असंक्रमित मच्छर डेंगू से इन्फेंटेड व्यक्ति को काटकर संक्रमित हो जाएगा, जिससे और लोग डेंगू की चपेट में आ सकते हैं. सॉलिड वेस्ट सही से डिस्पोज करें, पानी स्टोर करने वाले मैन-मेड चीज़ों को हटाएं, पानी को ढ़क कर रखें, हर हफ्ते जमा किए हुए पानी को बदलें, जितना हो सके शरीर को ढंककर रखें. आसपास के लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएं.