Tips and Tricks for Bed Bugs: बेड बग्स यानि कि खटमल एक तरीके के कीड़े होते हैं जो अधिकतर बिस्तर में पनपते हैं. अगर आपको भी बिस्तर पर लेटने पर लगातार खुजली होती है तो हो सकता है आपके बिस्तर में खटमल हों.
बेड बग्स/खटमल से बचने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
अपने घर को साफ-सुथरा रखने का पूरा ध्यान दें, खासकर अपने बिस्तर के आसपास.
अपने बिस्तर की शीट और चादरों को नियमित रूप से धोएं और अच्छे से सुखाएं
घर के हर हिस्से को साफ रखने की कोशिश करें ताकि बेड बग्स को पनपने का मौका न मिले.
कुछ सब्जियों और फ्रूट्स को सही तरीके से स्टोर करें और फिर ही इन्हें इस्तेमाल करें.
बिस्तर की साइड को पलटते रहें इससे बेड बग्स के बढ़ने का खतरा कम होता है.
बिस्तर के नीचे कुछ भी रखने से बेड बग्स के आने का खतरा हो सकता है खास तौर पर खाने पीने की चीज़ें.
स्टे के दौरान होटलों के बिस्तर की चादर हटाकर चेक करें कि कहीं बग्स तो नहीं है. साथ ही सिरहाने पर ख़ास ध्यान दें.
बिस्तर के नीचे नीम की पत्तियां रख दें. इनमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिसकी वजह से कीड़े मकोड़े दूर भागते हैं.
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके बिस्तर में खटमल हैं तो 3-4 दिन के लिए गद्दों पर बेकिंग सोडा झिड़क कर छोड़ दें.