Tea for Headache: जब सिर दर्द होता तब हमें समझ नहीं आता है कि क्या करें. अगर आपका सिर दर्द काफी फ्रीक्वेंट है तब रोज़-रोज़ दवाई खाना बहुत मुश्किल हो सकता है. इसलिए आज हम आपको सिर दर्द के लिए बेस्ट चाय (tea) बताएंगे जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
यह भी देखें: Headache due to Heat: बढ़ते तापमान और तेज़ धूप से हो जाता है सिरदर्द, बिना दवाई के ऐसे पाएं तुरंत राहत