Swimming In Monsoon: अगर आप रेगुलरली स्विमिंग करते हैं तो मानसून आपके लिए एक प्रॉब्लम हो सकती है. वैसे तो मानसून में कई स्विमिंग पूल बंद हो जाते हैं लेकिन जिन लोगों को शौक होता है या जो फिटनेस फ्रीक होते हैं वो हर मौसम में स्विमिंग करते हैं.
US सेंटर फॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक अगर आप दूषित पानी में स्विमिंग करते हैं तो आपको उसमें मौजूद पैथोजन के कारण पानी से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.
एक्सपर्ट्स यह भी सुझाव देते हैं कि मानसून में पूल गंदे पानी से दूषित हो जाते हैं और जब आप दूषित पानी में सांस लेते हैं तो आपको सांस संबंधी बीमारी होने की संभावना होती है. इसके अलावा नमी के कारण भी, पूल के पानी से फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शंस तेज़ी से फैलने का रिस्क होता है. इसलिए बरसात के मौसम में स्विमिंग से बचना ही बेहतर है.
यह भी देखें: Benefits of Rain Bath: अगली बार बारिश आए तो ज़रूर नहाएं, मिलते हैं ढ़ेरों फायदे