Sex Products: हाल ही में, डिलीवरी एप्लिकेशन, ज़ेप्टो (Zepto) ने अपना डेटा शेयर कर सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स (Sexual Wellness Products) की तरफ कस्टमर के बिहेवियर के बारे में बताया है.
इस डेटा के अनुसार, ज़्यादातर लोग सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स का ऑर्डर रात 9 बजे से 1 बजे के बीच करते हैं. ऐप पर सबसे पॉपुलर कॉन्डम (Condom) ऑप्शन में एक्स्ट्रा टाइम कॉन्डम, म्यूचुअल क्लाइमेक्स, रील फील और अल्ट्रा-थिन कॉन्डम शामिल है.
जहां बेंगलुरु और चेन्नई में रहने वाले लोग अल्ट्रा-थिन और स्किन फील कॉन्डम ज़्यादा ऑर्डर करते हैं; वहीं, मुंबई और पुणे के लोग ज़्यादा एडवेंचरस हैं, वे अपने लवमेकिंग सेशन में मसाजर, फीमेल कॉन्डम और रिंग्स को शामिल करते हैं.
दूसरी ओर, दिल्ली वाले बाकि शहरों की तुलना में सेंसरी एक्सपीरियंस को ज़्यादा महत्व देते हैं और ल्यूब्रिकेंट्स का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. देश के पूर्वी हिस्सों में, फ्लेवर्ड कॉन्डम, ख़ासकर स्ट्रॉबेरी वेरियंट काफी पॉपुलर है.
इसके अलावा, लोग ड्रैगन कॉन्डम, डिले स्प्रे, डिले जेल और 'कांटे वाला कॉन्डम' जैसे अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स सर्च करते हैं.
यह भी देखें: Post Sex Blues: क्या आप को सेक्स के बाद रोना आता है? साइकोलॉजिस्ट ने बताए इसके कारण