Cigarette after Drinks: दो-तीन ड्रिंक (drink) पीने के बाद क्या आपको सिगरेट (cigarette) पीने की तलब होती है और वो भी तब जब आपको सिगरेट पीने की कोई आदत (habbit) भी नहीं है.
यह भी देखें: Smoking: स्मोकिंग से हो सकता है मेमोरी लॉस और भ्रम का खतरा, नई स्टडी में हुआ खुलासा
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के डॉ जॉन दानी के अनुसार, क्रेविंग दो वजहों से होती है; एक ये जिस तरह से निकोटीन मेमोरी को प्रभावित करता है और दूसरा डोपामाइन के स्तर को कम करने के लिए निकोटीन शराब के साथ कैसे जुड़ता है. दो तंत्र मिलकर सिगरेट को स्वादिष्ट बनाते हैं.
इसलिए, लोग स्ट्रेस हॉर्मोन कम करने और खुशी हासिल करने के लिए शराब पीने के साथ धूम्रपान भी करते हैं.