Scented Candles: अगर आप कैंडल लवर (candle lover) हैं तो अगली बार मोमबत्ती (candle) जलाने से पहले ज़रूर सोचें.
डीकिन यूनिवर्सिटी के एक रिसर्चर के अनुसार, सेंटेड कैंडल (scented candle) यानि खुशबूदार मोमबत्तियां जलाने से घर ज़हरीले कैमिकल (toxic chemicals) से प्रदूषित हो सकते हैं जो फेफड़ों (lungs) के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
यह भी देखें: Barbeque Meat: बार्बेक्यू मीट खाना हेल्दी है या नहीं, जानिए एक्सपर्ट का क्या है कहना
डॉ. स्वेतलाना स्टेवानोविक ने बताया कि मोमबत्ती जलाने से ऐसे कण निकलते हैं जो सीधे हमारे फेफड़ों में जाते हैं. लोगों को आंख, नाक और गले में जलन या सिरदर्द और मतली का अनुभव हो सकता है. हालांकि, ये स्वास्थ्य समस्याएं जोखिम के स्तर और लंबाई पर निर्भर हो सकती हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार घर के अंदर सेंटेड कैंडल ज़्यादा ज़हरीली हो जाती हैं. इसलिए मोमबत्तियों को जलाने और बुझाने के लिए हवादार क्षेत्र में उनका उपयोग करना सही माना गया है.