सारा अली खान अकसर अपने भाइयों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती दिखती हैं (Sara Ali Khan). हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई बेबी जे के साथ तस्वीरें साझा की थीं.(Sibling Bond) वो तैमूर अली खान यानी टिम टिम को भी बहुत चाहती हैं. उनके फैमिली ट्रिप हो या घर का कोई भी फंक्शन वो अपनी लाइफ़ के हर ज़रूरी इवेंट में अपने भाइयों के साथ सेलिब्रेट करती नज़र आती हैं. ये उनके भाइयों के साथ उनकी स्पेशल बॉन्ड को दर्शाता है. आइए सिबलिंग डे (Siblings Day) पर जानते हैं सिबलिंग बॉन्ड की इंपोर्टेंस के बारे में-
बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या आम आदमी लाइफ़ में भाई-बहन का स्पेशल बॉन्ड होना बहुत ज़रूरी है. ये रिश्ता बच्चों को मानसिक तौर से मजबूत करता है. उन्हें केयरिंग और रिस्पॉन्सिबल बनाता है. सिबलिंग का होना कई कारणों से अच्छा है - आप अपने सिबलिंग के साथ अपने डर, खुशी, प्यार हर फीलिंग को आसानी से शेयर कर सकते हैं. ये रिश्ता आपको अपनी ग्रोइंग ऐज में डिप्रेशन और अकेलेपन से बचाता है.
अगर आप भी अपने बच्चों में इस स्पेशल बॉन्ड को स्ट्रांग करना चाहते हैं तो आप कुछ खास बातें ध्यान में रख सकते हैं -
बच्चों से ये बात ज़रूर पूछें कि उनका उनके भाई या बहन के साथ कैसा रिश्ता है. माता-पिता के तौर पर आप कैसे इस रिश्ते को और बेहतर कर सकते हैं.
अपने बच्चों की कभी तुलना न करें. आपस में कंपेयर करने से हो सकता है कि वो एक दूसरे से जलन महसूस करने लगें.
उन्हें साथ में काम सौंपे और एक दूसरे को मदद करने के लिए भी मॉटिवेट करें.
अगर आपका एक बच्चा किसी इमोशनल, मेडिकल प्रॉब्लम से जूझ रहा हो तो अपने दूसरे बच्चे की तरफ भी ध्यान देने की कोशिश करें. अपने भाई या बहन की मुश्किलों को देखकर बच्चे अकसर इमोशनल तौर पर कमज़ोर महसूस करने लगते हैं.
अगर बच्चों में बॉन्ड नहीं बन पा रहा है या रिलेशनशिप बहुत अनहेल्दी है तो ऐसे में फैमिली काउंसलिंग लें या किसी प्रोफेशनल काउंसलर से कंसल्ट करें.
सिबलिंग रिलेशन ज़िंदगी को पॉजिटिविटी से भरता है. एक हैप्पी लाइफ़ में पैरेंट्स का साथ जितना ज़रूरी है उतना ही ज़रूरी है भाई या बहन का अनोखा बॉन्ड.