Reuse Water Glass: क्या आप भी घर में या ऑफिस में एक गिलास से पूरा दिन पानी पीते रहते हैं? अगर हां तो ये खतरनाक हो सकता है. एक ही गिलास को बिना धोए बार-बार इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया और वायरस आ सकते हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एक ही गिलास से बार बार पानी पीने से पेट संबंधी बीमारियों जैसे दस्त, उल्टी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं.
इसके अलावा जब आप पानी पीने के लिए गिलास को बार बार छूते हैं, तो आपके हाथों से बैक्टीरिया गिलास पर लग सकता है और फिर वह आपके शरीर में पहुंच सकता है. ऐसे बैक्टीरिया से आपको जुकाम, बुखार, और डायरिया हो सकता है.
इसके अलावा अगर आप किसी कंटेनर में पानी भरकर रख देते हैं और उसे ही लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहते हैं तो ये भी हानिकारक हो सकता है. लंबे समय तक एक ही जगह पानी रहने से उसमें माइक्रोब्स यानी बहुत छोटे कीटाणु पैदा हो जाते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इसलिए रोज़ाना फ्रेश पानी भरें और फ्रेश पानी ही पीएं.
एक ही गिलास का बार-बार इस्तेमाल करने कि बजाय, नए और स्वच्छ गिलास का इस्तेमाल करें. या फिर गिलास को नियमित अंतराल से धोएं और साफ रखें.
यह भी देखें: Weight Loss: बढ़ते वजन से हैं परेशान, तो नींबू और दालचीनी का इस तरह करें इस्तेमाल