Onam 2023: ओणम एक प्रमुख भारतीय त्योहार (Indian Festival) है जो केरल (Kerala) के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. इस महोत्सव में कई प्रकार के स्वादिष्ट खाने-पीने का आनंद लिया जाता है और उसमें से एक ख़ास बात है और वो है केले की पत्ते पर भोजन करना. केले के पत्ते (Banana Leaf) पर खाने का रिवाज़ कई सालों से चलता आ रहा है और यह ना केवल एक परंपरागत प्रथा है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits) भी हैं.
केले का पत्ता खाना खाने के लिए एक नैचुरल और अप्रदूषित चीज़ है. यह आपके खाने को शुद्ध रखने में मदद करता है और आपके शरीर को हानिकारक कैमिकल्स से भी बचाता है. साथ ही ये पर्यावरण के भी अनुकूल है.
केले के पत्ते के इस्तेमाल से आपके शरीर में एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा बढ़ती है, जो आपको कई बीमारियों से बचाते हैं और आपके शरीर के सेल्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
केले के पत्ते पर खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यह आपकी पाचन क्रिया को सुधारकर अपच की समस्या से बचाता है.
केले का पत्ता विटामिन और मिनरल्स का एक अच्छी स्रोत होता है, जैसे कि विटामिन A, विटामिन C, पोटैशियम आदि.
ओणम के इस महोत्सव में केले के पत्ते पर खाने का ना केवल सांस्कृतिक महत्व होता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसे एक स्वस्थ और प्राकृतिक तरीके से भोजन करने का तरीका माना जा सकता है जो आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है.
यह भी देखें: Onam 2023: केले की पत्तों पर परोसी जाने वाली Onam Sadhya में होते हैं ये ख़ास व्यंजन