जहां दुनिया के बहुत से देश अब कोरोना से राहत की सांस ले रहे हैं वहीं अभी भी कई ऐसे देश हैं जहां कोरोना के नए वेरिएंट्स देखने को मिल रहे हैं. डेल्टाक्रॉन को लेकर अभी लोग अवेयर हुए ही थे कि कोरोना के नए वेरिएंट XE ने दस्तक दे दी. ये नया वेरिएंट यूरोपियन देशों और चीन में ओमिक्रॉन के मुकाबले ज़्यादा तेजी से फैल रहा है. भारत में भी XE का पहला केस देखने को मिला है.
ओमिक्रॉन BA.1 और BA.2 के कॉम्बिनेशन से बना है XE
WHO ने पहले ही नए वेरिएंट्स के आने की आशंका जता दी थी (Corona variant XE). कोरोना के नए रिकॉम्बिनेंट डेल्टाक्रॉन और फल्युरोना पहले ही डिटेक्ट किए जा चुके हैं. XE ओमिक्रॉन के दो नए वेरिएंट्स BA.1 और BA.2 के कॉम्बिनेशन से बना है.
यूरोपियन देशों में बढ़ रहें हैं XE के मामले
यूके हेल्थ सिक्योरिटी अजेंसी द्वारा 25 मार्च को जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि XE वेरिएंट के जनवरी से लेकर अब तक 637 केस देखे गए हैं. इसके अलावा फ्रांस में डेल्टा के रिकॉम्बिनेंट XD के 49 और यूके में ओमिक्रॉन BA.1 के रिकॉम्बिनेंट XF के 38 केस मिले हैं.
XE के सबसे अधिक मामले चीन में देखे गए
रिपोर्ट्स की मानें तो ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन से दस गुना ज़्यादा तेज़ी से फैलता है. चीन में ये वेरिएंट तेज़ी से फैल रहा है. मार्च तक चीन में 1,04,000 केस दर्ज किए गए.
अभी इस वेरिएंट को लेकर और भी स्टडी जारी है.