Monsoon Tattoo Care: आप टैटू किस मौसम में बनवाते हैं इसका ध्यान रखना ज़रूरी होता है क्योंकि गर्मियों में टैटू धूप की वजह से धीरे हील होता है, सर्दियों में जल्दी हील होता और मानसून में टैटू में इन्फेक्शन होने का रिस्क होता है.
फ़िलहाल मानसून चल रहा है और इस मौसम में आपका टैटू फूल जाता है और इसमें खुजली और इरिटेशन होने लगती है. इसलिए आज हम आपको मानसून में टैटू का ध्यान रखने के liye कुछ टिप्स बताएंगे -
- टैटू को साफ़ और सूखा रखें और बार-बार उसे गीला ना करें क्योंकि मॉइस्चर में बक्टेरिया जल्दी पनप सकते हैं और आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है.
- अगर आपका टैटू नया है तो उसे मॉइस्चराइज़ करते रहें. लेकिन मानसून में ध्यान दें कि ज़रूरत से ज़्यादा मॉइस्चराइज़ ना करें.
- लंबे समय तक पानी में ना रहें और स्विमिंग पूल का साल्टेड और क्लोरीन वाला पानी अवॉयड करें.
- बारिश में टैटू को गीला करने से बचें और अगर गलती से हो जाए तो उसे अच्छे से सुखा लें.
- टैटू में खुजली और इरिटेशन होने पर कोई भी एंटी-सेप्टिक क्रीम लगाएं
- ज़्यादा परेशानी होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से ज़रूर मिलें
यह भी देखें: Monsoon 2023: आंखों का लाल होना हो सकता है कंजक्टिवाइटिस का लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए बचाव