Menstrual Leave: हाल ही में हुई एक स्टडी के अनुसार, लगभग 73 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं कि कंपनियां (Companies) उन्हें मेन्स्ट्रुअल लीव लेने दें, जबकि 86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं कि उनका ऑफिस पीरियड फ्रेंडली (Period Friendly) हो.
फेमिनिन हाइजीन ब्रांड एवरटीन (Everteen) ने मेन्स्ट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 (Menstrual Hygiene Survey) किया, जिसमें ये पता चला कि सर्वे में भाग लेने वाले 71.7 प्रतिशत महिलाएं ये चाहती हैं कि मेन्स्ट्रुअल लीव पेड ना हो, क्योंकि ऐसा होने से उन्हें इस बात का डर है कि कहीं कंपनियां महिलाओं को हायर करना ही कम ना कर दें.
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सहित कई शहरों में किए गए सर्वे में 18 से 35 वर्ष की उम्र की लगभग 10,000 महिलाओं ने भाग लिया था.
यह भी देखें: Amla for Menstrual Cycle: मेंस्ट्रुअल साइकिल ठीक करने के लिए करें आंवले का सेवन, जानिए एक्सपर्ट की राय