Monsoon Care: बारिश के मौसम में कई तरह के कीड़े मकोड़े जैसे मधुमक्खी या चीटी के काटने का बहुत डर होता है. ऐसे में सूजन और तेज़ दर्द से आराम पाने के लिए आप फटाफट इन नुस्खों (Home Remedy) को ट्राई कर सकते हैं.
1- कीड़े या मधुमक्खी ने जहां भी आपको काटा है वहां बर्फ लगाएं.
2- एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिसकी वजह से आपको सूजन, खुजली और दर्द से राहत मिलती है.
3- इंस्टेंट आराम के लिए आप बिना फ्लेवर वाला टूथपेस्ट भी लगा सकते हैं और कुछ देर बाद ध्यान से इसे धो लें.
4- एसेंशियल ऑयल्स में एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं इसलिए आप कोई भी एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, रोज़मेरी, टी ट्री ऑइल इस्तेमाल करें.
5- बेकिंग सोडा को 1-2 चम्मच पानी में मिलाकर जहां काटा है वहां लगाएं.
यह भी देखें: Monsoon Tattoo Care: क्या बारिश में हो रहा है टैटू इरिटेट? इन टिप्स से मिलेगा इन्फेक्शन से बचाव