Earworm: अगर आप भी लगातार एक ही धुन या गाना गुनगुनाते रहते हैं वो भी बिना उसके बारे में सोचे तो उसके पीछे का कारण "ईयरवॉर्म" है.
न्यूरोसर्जन डॉक्टर अरविंद भटेजा के मुताबिक, ईयरवॉर्म कोई भी ऐसी धुन होती है जो आपके दिमाग में अटक जाती है और फ़िर आप बार बार उसे दोहराते रहते हैं. अगर आप इस गाने को कहीं सुनते हैं जैसे रेस्टॉरेंट या फ़ोन में तो ये ट्रिगर हो जाती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ईयरवॉर्म कोई सीरियस मडिकल कंडीशन नहीं है लेकिन अगर ये लंबे समय तक रहे तो आप इरिटेट हो सकते हैं और आपका ध्यान भी भटक सकता है.
यह भी देखें: Ear Care: तेज़ गाने सुनने से हो या स्विमिंग करने हो, फंगल इन्फेक्शन के ख़तरे में रहते हैं आपके कान