Homemade Vicks for cold and cough: छोटे बच्चों को सर्दी या जुकाम होने पर अक्सर विक्स का इस्तेमाल करते हैं. विक्स से बच्चों के सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है. लेकिन आप इसे बाजार से खरीदने के बजाय घर पर ही बना सकते हैं जो बेहद इफेक्टिव रहता है.
इंस्टाग्राम हैंडल comfymeal ने घर पर विक्स तैयार करने का तरीका शेयर किया है. इस पेज पर आपको बच्चे की केयर से जुड़ी कई और सारी टिप्स भी देखने को मिल जाएंगे. अच्छी बात ये है कि घर पर तैयार इस विक्स को आप 6 महीने के बेबी से लेकर किसी भी उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
2 चम्म्च घी
10-12 कपूर की गोलियां
आधा चम्मच नमक या सेंधा नमक
इसके लिए सबसे पहले एक पैन में दो चम्मच घी डालकर अच्छे से गर्म होने दें और फिर उसमें पूजा में इस्तेमाल होने वाले 10-12 कपूर की गोलियां डालें और आधा छोटा चम्मच नमक या फिर सेंधा नमक डालें और अच्छे से मेल्ट होने दें. मिश्रण से धुआं निकलने तक गर्म होने दें और फिर गैस से उतारकर उसे एक कंटेनर में डाल लें और उसे ठंडा होने दें. इससे मिश्रण ठंडा होकर विक्स जैसा रूप ले लेगा. इस विक्स को बच्चों के पैरों के तलवे या फिर छाती पर लगाएं.
यह भी देखें: Ginger Cough Drops: सर्दी खांसी में खाएं ये होममेड गोलियां, बनाने के लिए सिर्फ 2 चीज़ों की होगी ज़रूरत